‘शिक्षक और विद्यार्थी ‘ के मध्य प्रेम और आदर का भाव स्थापित हो इस हेतु सेन मेरीनो स्कूल में व्यास पूजन ( गुरु पूजन) समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री कौशलप्रताप सिंह प्रान्त संगठन मंत्री भारतीय शिक्षण मंडल , डॉ. लक्ष्मी कांत त्रिपाठी जी क्षेत्र संयोजक भारतीय शिक्षण मंडल , डॉ विमल शर्मा जी और डॉ अमिताभ शुक्ला जी भारतीय शिक्षण मंडल उपस्थित रहे। अतिथियों ने ‘ गुरु शिष्य परंपरा , आदर और निष्ठा’ के बारे विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की। श्री कौशल प्रताप जी ने ‘गुरु चाणक्य जैसा और शिष्य एकलव्य जैसा ‘ के सिद्धांत पर अपने विचार व्यक्त किये । डॉ विमल शर्मा ने भारतीय शिक्षण मंडल द्वारा ‘शिक्षा व्यवस्था में भारतीयता के समावेश’ पर प्रयासों के बारे में अवगत कराया।
डॉ त्रिपाठी ने विभिन्न कहानियों और फ़िल्मी हस्तियों के जीवन आदि के माध्यम से जीवन में ‘छोटे -छोटे प्रयासों के बड़े चमत्कारों’ के महत्व को समझाया।
सभी अतिथियों ने सेन मेरीनो स्कूल द्वारा शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण हेतु किए जा रहे प्रयासों को भी सराहा।
कार्यक्रम का संचालन सु श्री सरिता तिवारी द्वारा किया गया।
https://www.facebook.com/share/p/tYpuLRFnrBiN5fcf/?mibextid=oFDknk