San Marino Public School

Eco-Friendly Ganesh Making Competition

News

Dear Parents,

Greetings!

San Marino Public School has always been environmentally conscious. To keep students connected with ancient knowledge and to make them environmentally conscious, an Eco-Friendly Ganesh Making Competition was organized for students from grades 1 to 5. All the students participated enthusiastically in this competition, creating beautiful and captivating idols of Lord Ganesha, and decorating them with various colors. Through this competition, the message of environmental conservation was conveyed. The participation of all students was commendable.

सेन मेरीनो पब्लिक स्कूल हमेशा से ही पर्यावरण के प्रति जागरूक रहा है। विद्यार्थियों को प्राचीन ज्ञान से जोड़े रखने तथा उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने हेतु विद्यार्थियों के लिए पर्यावरण अनुकूल गणेश निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा भगवान गणेश जी की सुंदर व मनमोहक मूर्तियाँ बनाईं तथा उन्हें विभिन्न रंगों से सजाया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। सभी विद्यार्थियों की भागीदारी सराहनीय रही। साथ ही साथ स्कूल संचालक और प्रिंसिपल महोदया द्वारा विद्यार्थियों के साथ मिलकर गणेश भगवान की स्थापना भी की गई।

Date

Time

Vanue

Share Event

Open chat
Hello
Can we help you?