NEWS
सेन मेरिनो पब्लिक विद्यालय में आज दादा- दादी दिवस पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गयाl कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती माता पूजन से हुआl
प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा अति मधुर ,संगीतमय स्वागत गीत प्रस्तुत किया गयाl
अविराम श्लोक उच्चारण, नृत्य ,भाषण, नाटक (रोल प्ले) के माध्यम से नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने अपने दादा-दादी,नाना-नानी के प्रति सम्मान को अभिव्यक्त कियाl
उपस्थित दादा-दादी, नाना- नानी ने भी मंच पर आकर संगीतमय भजन, गीत प्रस्तुत कर, अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया एवं अपने सुविचारो के माध्यम से विद्यालय के कार्यों, शिक्षा प्रणाली, पर्यावरण के प्रति सजगता, विद्यार्थियों की उन्नति, दी गई नैतिक शिक्षा की प्रशंसा एवं टेग लाइन यहाँ बच्चा रटता नहीं, सीखता है की प्रशंसा की l
आदरणीया प्राचार्या महोदया जी ने बच्चों को दादा-दादी के प्रति अपने कर्तव्य को पूरा करने की सीख दी l सम्माननीय संचालक महोदय जी द्वारा उपस्थित सभी दादाजी, दादीजी को उनकी सर्वोत्तम प्रस्तुति के लिए उपहारों द्वारा सम्मानित किया गयाl इस प्रकार हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआl
कार्यक्रम के अंत में, संचालक मंडल द्वारा, सभी ग्रैंडपेरेंट्स के लिए स्वरुचि भोज की व्यवस्था की गईं l