भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम ‘ एक वृक्ष, माँ के नाम ‘ कार्यक्रम के ब्रांड एम्बेसडर
‘ ट्री मेन ऑफ इंडिया’ श्री विष्णु लाम्बा जी जिनके द्वारा क़रीब 1.50 करोड़ पौधे लगाए गए, के आतिथ्य में सेन मेरीनो स्कूल कैंपस में क़रीब 200 से अधिक फलदार और छायादार पौधे लगाए गए। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक स्कूल को शिक्षा के साथ
पर्यावरण , अनुशासन और संस्कारों की शिक्षा प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने जन्मदिन, अन्य उत्सव आदि पर हमें वृक्षारोपण करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि ,चूँकि इंदौर शहर स्वच्छता में तो नंबर एक है परंतु इसे हरियाली में भी नंबर एक बनाना है और 51 लाख पौधे लगाने के सरकार के संकल्प को पूर्ण करना है।
सेन मेरीनो पब्लिक स्कूल गत 24 वर्षों से पर्यावरण सहेजने का कार्य कर रहा है। इसमें से वृक्षारोपण, पानी बचाना , बिजली बचाना , 4R पर कार्य करना जैसे री -यूज , रिड्यूस, री फ्यूज, री सायकल आदि मुख्य रहा है।
सेन मेरीनो स्कूल द्वारा किये गए पर्यावरण हितैषी कार्यो हेतु उन्होंने सराहना की। उन्होंने स्कूल प्रांगण में उपस्थित समस्त स्टाफ़ और विद्यार्थियों को पौधरोपण और उनकी देखभाल की शपथ भी दिलाई। इसके अतिरिक्त स्कूल स्टाफ़ और विद्यार्थियों द्वारा गत वर्षो में 3000 से अधिक पेड़ पौधे लगाने , उनकी देखभाल करने तथा सत्र 2024 में नए 200 पौधे लगाए जाने और इस सम्पूर्ण कार्य में सहयोग के लिए बस स्टाफ़ को सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।
Thanks & Regards
San Marino Public School
A NEP based future- ready school
‘यहाँ बच्चा रटता नहीं, सीखता है’