जन्माष्टमी महोत्सव विद्यालय में बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। कक्षा 1 से 5 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए फैंसी ड्रेस एवं भजन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें नन्हें- मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी गई । कक्षा 6 से 8 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए मटकी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी विद्यार्थियों ने पूर्ण उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। विद्यालय की कक्षा 9 वीं और 10 वीं के विद्यार्थियों को श्री कृष्ण जन्मोत्सव के बारे मे बताया गया। एवं हमारे मध्य प्रदेश से उनके क्या संबंध रहे, इस विषय में जानकारी दी गई और अन्त मे श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता का महत्व एक चलचित्र के माध्यम से विद्यार्थियों को समझाया गया। इस प्रकार पूर्ण हर्षोल्लास के साथ यह उत्सव संपन्न हुआ।