NEWS
आप सभी को नवरात्रि एवं दशहरा उत्सव की हार्दिक- हार्दिक शुभकामनाएँ💐
सेन मेरीनो विद्यालय में आज गरबा महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गयाl आयोजन की शुरुआत दुर्गा जी की स्तुति से की गई l प्री-प्राइमरी कक्षाओं से लेकर, कक्षा 12 वीं तक के सभी विद्यार्थियों ने संगीतमय गरबा प्रस्तुत करके,माँ जगदंबा की आराधना कीl
अनूठी गतिविधि के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों ने अपनी एक बुराई को कागज पर, लिखकर रावण के साथ लगे, बैग में रखी l ताकि रावण दहन के साथ वह बुराई भी समाप्त हो जाएl अन्य गतिविधि के अंतर्गत विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से, इको क्लब द्वारा इ -वेस्टेज सामग्री का संग्रह किया गया l विद्यार्थियों ने अनुपयोगी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं जैसे पुराने मोबाइल, चार्जर, सीडी , इयर फोन , बैटरी आदि देकर , पर्यावरण सहजने में अपना सहयोग प्रदान किया l
इस प्रकार पूर्ण तन्मयता और उत्साह के साथ विद्यालय में नवरात्रि एवं दशहरा उत्सव मनाया गया l