San Marino Public School

दिनांक : 25/08/2024

SMPS Cir/24-25/37

प्रिय अभिभावक

नमस्ते !

कृपया ध्यान दीजिए:

मध्यप्रदेश शासन विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार कल दिनांक 26/08/2024 सोमवार को सभी विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं लगेंगी ।
विद्यालय में श्री कृष्ण जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया जाएगा ।
अतः कक्षा 3री से 5वीं तक होने वाली कृष्ण भजन कंपटीशन कल आयोजित की जाएगी । प्रतिस्पर्धी विद्यार्थियों को कल उनके हाउस मास्टर्स द्वारा तय किए गए कॉस्ट्यूम में उपस्थित होना है एवम स्कूल यूनिफॉर्म , कल के टाइम टेबल की बुक्स ,लंच बॉक्स, वाटर बॉटल भी साथ में लाना है।

  • कक्षा 6टी से 8वी तक की मटकी डेकोरेशन (Pot decoration Competition) कंपटीशन भी कल आयोजित की जाएगी। अतः प्रतियोगी विद्यार्थी डेकोरेशन का सामान अपने साथ अवश्य लाएं ।
  • स्कूल आने का समय एवम प्रस्थान का समय यथावत रहेगा । 🙏श्री कृष्ण जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ 🙏

San Marino Public School

A NEP based future-ready school
‘यहाँ बच्चा रटता नहीं, सीखता है’

Open chat
Hello
Can we help you?