दिनांक : 11/09/2024
SMPS Cir / 24-25 / 41
विषय : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अंतर्गत एल्बेंडाजोल के डोज हेतु
आदरणीय अभिभावक
आप को सूचित किया जाता है, कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय के कक्षा पहली से 12वीं तक के विद्यार्थियों को
एल्बेन्डाजोल की दवाई की ख़ुराक देना प्रस्तावित है l ताकि बच्चों में मिट्टी जनित क्रमिक संक्रमण की रोकथाम की जा सके l
उपर्युक्त दवाई सरकार द्वारा विद्यालय को प्रदान की जा चुकी है। यह दवाई विद्यालय के द्वारा दिनांक 11/ 9/2024 से निःशुल्क वितरित की जाएगी l
उपर्युक्त हेतु
महत्वपूर्ण निर्देश नोट करें :
*पेरेंट्स एल्बेंडाजोल दवाई स्कूल से प्राप्त कर सकते है ।
*यदि बच्चा बीमार है या कोई दवाई ले रहा है, उस स्थिति में एल्बेन्डाजोल का डोज न दिया जाय।
- एल्बेन्डाजोल खिलाने से पहले खांसी, बुखार, सांस फूलना आदि लक्षणों की जांच कर ले l
- यदि उपरोक्त लक्षण है तो, बच्चे के ठीक हो जाने पर एल्बेन्डाजोल दवाई खिलाए l
- बच्चों को जबरदस्ती दवाई ना खिलाए l
- दवाई अच्छी तरह चबाकर खाए l
Thanks & regards
San Marino Public School
A NEP based Future Ready School
‘यहाँ बच्चा रटता नहीं, सीखता है’