San Marino Public School

कॅरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम


सही समय पर सही करियर चुनना बच्चों के लिए एक रास्ता तैयार करता है। इसी सोच को ध्यान में रखते हुए सेन मेरीनो पब्लिक स्कूल ने छात्रों के लिए कॅरियर मार्गदर्शन सत्र आयोजित करने के लिए एक कदम आगे बढ़ाया। इन सत्रों के माध्यम से, छात्रों को करियर की खोज, व्यावसायिक कौशल, उभरते क्षेत्र और प्रौद्योगिकी, आत्म-जागरूकता और व्यक्तिगत विकास, नेटवर्किंग और व्यावसायिक संबंध बनाने, साक्षात्कार की तैयारी और तकनीक / एसओपी / स्कॉलरशिप फिएस्टा आदि के बारे महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। अतिथि वक्ता प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से थे: प्रोफेसर अमित , कंप्यूटर विज्ञान विभाग में वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर और एमआईटी एडीटी, पुणे से डॉ राहुल, सुश्री भावना , क्षेत्रीय प्रबंधक, आउटरीच, एलायंस यूनिवर्सिटी और डॉ चारुल जैन, एसोसिएट प्रोफेसर स्कूल ऑफ इंटरडिसिप्लिनरी साइंस, सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज, इंदौर। छात्रों ने कई प्रश्न भी पूछे, जिनका प्रवक्ताओं ने लगन से जवाब दिया। स्कूल प्रिंसिपल सु श्री संपा दास ने सम्पूर्ण सेशन को ‘गागर में सागर भरते हुए’ संक्षिप्त में समझाया। स्कूल के डायरेक्टर श्री महेश पाटीदार जी ने भी अनुशासन को सफलता की ‘ रीढ़ ‘ बताया। यह निस्संदेह एक बहुत ही उपयोगी सत्र था जिसमें समस्त टीम का भी भरपूर सहयोग रहा। वृक्षारोपण अभियान को ध्यान में रखते हुए, गणमान्य व्यक्तियों ने भी एक-एक पौधा लगाया।

Date

Time

Vanue

Share Event

Open chat
Hello
Can we help you?